सिमरन सिंह ने सितंबर 2023 में स्पॉटिफाई जॉइन किया था। उन्होंने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स, ByteDance, टाइम्स इंटरनेट और Viacom18 जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में भी कार्य किया है।
सिमरन सिंह को स्पॉटिफाई (Spotify) में ई-कॉमर्स और रिटेल के लिए सेल्स डायरेक्टर के पद पर प्रमोट किया गया है। इस खबर की जानकारी सिंह ने एक लिंक्डइन अपडेट के जरिए साझा की।