उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र में तैयारियों का जायजा लिया और साथ ही अत्याधुनिक डिजिटल मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया।
तीर्थराज में आयोजित होने वाला महाकुंभ 2025 अध्यात्म और आधुनिकता का एक अद्भुत संगम बनने जा रहा है। यहां सनातन धर्म की पवित्र परंपराओं के साथ-साथ अत्याधुनिक तकनीकी प्रगति की झलक भी देखने को मिलेगी। दुनियाभर के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र यह ऐतिहासिक आयोजन, भक्तों के अनुभव को और भी यादगार बनाने के लिए नई तकनीकों को अपनाकर एक नई दिशा तय कर रहा है। इस महाकाव्य आयोजन को कवर करने के लिए देश-विदेश के मीडिया संस्थान भी विशेष उत्साह के साथ तैयार हैं। लिहाजा इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र में तैयारियों का जायजा लिया और साथ ही अत्याधुनिक डिजिटल मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया।
इस मौके पर उन्होंने मीडिया सेंटर का अवलोकन करते हुए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह डिजिटल मीडिया सेंटर 45 दिन तक चलने वाले महाकुम्भ की महागाथा को पूरी दुनिया तक पहुंचाने का एक बेहतरीन माध्यम बनेगा।
मीडिया सेंटर को विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है, जहां महाकुम्भ से जुड़ी हर सूचना का संकलन और प्रसारण किया जाएगा। यह केंद्र न केवल श्रद्धालुओं के लिए, बल्कि मीडिया कर्मियों के लिए भी बेहद उपयोगी होगा। यहां डबल इंजन की सरकार द्वारा महाकुम्भ में दी जा रही सुविधाओं, व्यवस्थाओं और सुरक्षा से जुड़ी हर जानकारी को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा। यह सेंटर महाकुम्भ की सकारात्मक छवि को दुनिया के सामने रखने में अहम भूमिका निभाएगा।
कवरेज के लिए विदेशी मीडिया की उत्सुकता:
दुनिया के 105 देशों से भी ज्यादा मीडिया समूहों ने महाकुंभ के कवरेज और लाइव टेलीकास्ट करने के लिए आवेदन किया है। यूरोपीय देशों के साथ-साथ अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, खाड़ी देशों और अफ्रीका के राष्ट्र भी इसके लिए यहां पहुंच रहे हैं। महाकुंभ कवर करने आ रहे विदेशी मीडिया में इलेक्ट्रानिक, प्रिंट और डिजिटल के अलावा न्यूज एजेंसियां, न्यूज सिंडिकेट्स तथा तमाम मीडिया संस्थाएं सभी शामिल हैं।
हाईटेक कैमरों से दिखेगा महाकुम्भ का जीवंत दृश्य
डिजिटल मीडिया सेंटर में करोड़ों रुपये की लागत से हाई-रिजॉल्यूशन वाले अत्याधुनिक प्रोफेशनल कैमरे लगाए गए हैं, जिनके जरिए महाकुम्भ के हर पल को जीवंत रूप में प्रसारित किया जाएगा। दर्शक इन कैमरों की मदद से आयोजन का वास्तविक अनुभव ले सकेंगे। साथ ही, सेंटर में एक विशेष पॉडकास्ट रूम भी बनाया गया है, जहां विशेषज्ञ महाकुम्भ से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
iTV नेटवर्क की डिजिटल इकाई iTV Digital Services Private Limited (IDSPL) ने वरिष्ठ पत्रकार संघमित्रा मजूमदार को अपने इंग्लिश डिजिटल वर्टिकल की न्यूज डायरेक्टर नियुक्त किया है
iTV नेटवर्क की डिजिटल इकाई iTV Digital Services Private Limited (IDSPL) ने वरिष्ठ पत्रकार संघमित्रा मजूमदार को अपने इंग्लिश डिजिटल वर्टिकल की न्यूज डायरेक्टर नियुक्त किया है। इस भूमिका में वे नेटवर्क के अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित होने वाले वेबसाइट्स, वीडियो और सोशल प्लेटफॉर्म्स के लिए संपादकीय रणनीति, न्यूजरूम संचालन और ऑडियंस ग्रोथ की अगुवाई करेंगी।
संघमित्रा मजूमदार को डिजिटल और प्रिंट पत्रकारिता में दो दशकों से भी अधिक का अनुभव है। ABP Live English की संपादक के रूप में काम करने से पहले वे The Indian Express, The Print और The Statesman जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में वरिष्ठ संपादकीय पदों पर रही हैं। उनकी पत्रकारिता की शुरुआत वर्ष 2000 में हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ हुई थी।
अपनी नई जिम्मेदारी को लेकर संघमित्रा मजूमदार ने कहा, “आज की डिजिटल पत्रकारिता सिर्फ तेजी नहीं, संदर्भ और समझ के साथ खबर देने की कला है। 25 साल के अनुभव ने मुझे सिखाया है कि चुनौती सिर्फ़ ख़बरें सबसे पहले देने की नहीं है, बल्कि उन्हें भरोसे, विश्वसनीयता और जुड़ाव के साथ पेश करने की है। इस नई भूमिका में मेरा लक्ष्य एक ऐसी न्यूजरूम संस्कृति बनाना होगा जो रफ्तार के साथ गहराई, तकनीक के साथ ईमानदारी और दर्शकों के लिए सचमुच जरूरी कहानियों को प्राथमिकता दे।”
iTV नेटवर्क के सीईओ अभय ओझा ने संघमित्रा की नियुक्ति पर कहा, “हम संघमित्रा मजूमदार का iTV नेटवर्क परिवार में स्वागत करते हुए बेहद उत्साहित हैं। उनकी संपादकीय सूझबूझ, न्यूज सेंस और शीर्ष राष्ट्रीय प्लेटफॉर्म्स पर नेतृत्व का लंबा अनुभव हमारे डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अहम भूमिका निभाएगा। उनका विजन और पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता हमारी अंग्रेजी डिजिटल पेशकशों को नई दिशा देगी। हमें विश्वास है कि उनके नेतृत्व में एक सशक्त और भरोसेमंद डिजिटल अध्याय की शुरुआत होगी।”
iTV नेटवर्क यह सुनिश्चित करना चाहता है कि उसकी डिजिटल खबरें न सिर्फ तेज हों, बल्कि भरोसेमंद और जनहित से जुड़ी भी हों और संघमित्रा मजूमदार की नियुक्ति उसी दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है।
टेक्नोलॉजी कंपनी मेटा (Meta) ने भारत में अपने नए मैनेजिंग डायरेक्टर और हेड के रूप में अरुण श्रीनिवास (Arun Srinivas) की नियुक्ति की है।
अरुण श्रीनिवास 1 जुलाई 2025 से अपनी नई भूमिका में कार्यभार संभालेंगे और संध्या देवनाथन को रिपोर्ट करते रहेंगे। इस नई जिम्मेदारी में वे मेटा के व्यवसाय, नवाचार और राजस्व प्राथमिकताओं को एक सूत्र में पिरोते हुए कंपनी के साझेदारों और ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। साथ ही वे भारत में कंपनी की दीर्घकालिक विकास रणनीति को मजबूती देने के लिए अग्रणी ब्रांड्स, विज्ञापनदाताओं, डेवलपर्स और साझेदारों के साथ संबंधों को और प्रगाढ़ बनाएंगे।
श्रीनिवास वर्तमान में मेटा इंडिया में डायरेक्टर और हेड ऑफ ऐड्स बिज़नेस की भूमिका में हैं। वे 2020 में मेटा से जुड़े थे और तब से लेकर अब तक भारत के प्रमुख विज्ञापनदाताओं और एजेंसी पार्टनर्स के साथ कंपनी की रणनीतिक राजस्व प्राथमिकताओं—जैसे AI, रील्स और मैसेजिंग—पर काम कर चुके हैं।
करीब तीन दशक के अनुभव के साथ श्रीनिवास हिंदुस्तान यूनिलीवर, रीबॉक, ओला और वेस्टब्रिज कैपिटल जैसी कंपनियों में सीनियर नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभा चुके हैं।
संध्या देवनाथन ने इस मौके पर कहा, “जैसे-जैसे भारत आर्थिक प्रगति और नवाचार का केंद्र बनता जा रहा है, हमें खुशी है कि अरुण हमारे प्रयासों का नेतृत्व करेंगे। भारत में AI अपनाने से लेकर वॉट्सऐप और रील्स में अग्रणी भूमिका निभाने तक, मेटा की दिशा को तय करने में अरुण का अनुभव, टीम निर्माण की उनकी क्षमता और साझेदारियों को मजबूत करने की समझ बेहद अहम होगी। हम मिलकर भारत में मेटा के विस्तार को और गति देंगे।”
हिन्दुस्तान टाइम्स ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण नेतृत्व परिवर्तन करते हुए समीर सिंह को अपना नया ग्रुप सीईओ नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 1 मार्च 2025 से प्रभावी होगी।2
हिन्दुस्तान टाइम्स ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण नेतृत्व परिवर्तन करते हुए समीर सिंह को अपना नया ग्रुप सीईओ नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 1 मार्च 2025 से प्रभावी होगी। समीर सिंह, प्रवीण सोमेश्वर की जगह लेंगे, जो वर्तमान में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हैं और इनका कार्यकाल 28 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है।
समीर सिंह मीडिया, ऐडवर्टाइजिंग और कंज्यूमर गुड्स सेक्टर्स में वैश्विक और क्षेत्रीय भूमिकाओं में लीडरशिप का उत्कृष्ट अनुभव साथ लाए हैं। वह 30 वर्षों से अधिक समय से इस इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। हाल ही में, वह शॉर्ट वीडियो ऐप ‘टिकटॉक’ (TikTok) में नॉर्थ अमेरिका के ऐड सेल्स हेड के पद पर कार्यरत थे और एशिया-प्रशांत क्षेत्र के हेड के रूप में भी प्रभावी भूमिका निभाई। 2019 में 'बाइटडांस' (ByteDance) में शामिल होकर, समीर सिंह ने प्रमुख बाजारों में टिकटॉक की विज्ञापन क्षमताओं को मजबूत करने में अहम योगदान दिया।
बाइटडांस से पहले, सिंह GroupM साउथ एशिया के सीईओ के रूप में कार्यरत थे, जहां उन्होंने एजेंसी समूह के लिए ग्रोथ और इनोवशन को सफलतापूर्वक संचालित किया। इसके अलावा, गूगल में भी उनका कार्यकाल रहा, जहां उन्होंने भारत में एजेंसी पार्टरनशिप्स का नेतृत्व किया और अमेरिका के बाजारों में वैश्विक ग्राहकों के लिए डिजिटल रणनीतियों को संचालित किया।
From FMCG giants to banks: Maha Kumbh 2025 becomes a Rs 2000-cr marketing mela.
— exchange4media group (@e4mtweets) January 13, 2025
Major players like @CocaCola, @PypAyurved , @Unilever , @DaburIndia , @airtelindia , @VodafoneUK , @ITCHotelsCares , @AmarUjalaNews , #Park+ and #IIFL have planned various campaigns for the festival.… pic.twitter.com/wMvJevdBEo
वरिष्ठ पत्रकार और डॉ. मनमोहन सिंह (अब दिवंगत) के प्रधानमंत्री पद पर रहने के दौरान उनके मीडिया सलाहकार रहे पंकज पचौरी से पिछले दिनों समाचार4मीडिया ने खास मुलाकात की और तमाम अहम मुद्दों पर बातचीत की।
वरिष्ठ पत्रकार, GoNews India के फाउंडर और डॉ. मनमोहन सिंह (अब दिवंगत) के प्रधानमंत्री पद पर रहने के दौरान उनके मीडिया सलाहकार रहे पंकज पचौरी से पिछले दिनों समाचार4मीडिया ने खास मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान मीडिया से जुड़े तमाम प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से बातचीत हुई। इस दौरान पंकज पचौरी ने डॉ. मनमोहन सिंह के साथ अपने संबंधों पर भी विस्तार से बातचीत की और बताया कि कैसे उनका संबंध औपचारिकताओं से परे थे।
बता दें कि देवेंद्र शर्मा इससे पहले करीब सवा तीन साल से Money9 (TV9 Network) में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे, जहां से उन्होंने इस हफ्ते की शुरुआत में ही इस्तीफा दे दिया था।
वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र शर्मा ने नए साल पर ‘अमर उजाला’ (Amar Ujala) समूह के साथ मीडिया में अपनी नई पारी का आगाज किया है। उन्होंने यहां पर जाने-माने आर्थिक पत्रकार अंशुमान तिवारी के नेतृत्व में ‘द बोनस’ (The Bonus) वर्टिकल में बतौर एसोसिएट एडिटर जॉइन किया है। अपनी नई पारी के बारे में देवेंद्र शर्मा ने सोशल मीडिया पर खुद जानकारी शेयर की है।
बता दें कि देवेंद्र शर्मा इससे पहले करीब सवा तीन साल से Money9 (TV9 Network) में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे, जहां से उन्होंने इस हफ्ते की शुरुआत में ही इस्तीफा दे दिया था।
मूल रूप से बुलंदशहर के रहने वाले देवेंद्र शर्मा को मीडिया में काम करने का करीब 33 साल का अनुभव है। देवेंद्र शर्मा ‘लोकसभा टीवी’ और ‘आकाशवाणी’ समेत कई बड़े चैनल्स में डिबेट में शामिल होते रहे हैं।
पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत उन्होंने छह मार्च 1992 को ‘राष्ट्रीय सहारा’ से की थी। उन्होंने इस अखबार के पटना संस्करण की लॉन्चिंग में भी अहम भूमिका निभाई थी।
इस संस्थान के साथ उन्होंने करीब 30 साल लंबी पारी खेली और फिर यहां से बाय बोलकर करीब सवा तीन साल पहले ‘टीवी9 नेटवर्क’ जॉइन किया था और अब उन्होंने इस संस्थान को अलविदा कहकर ‘अमर उजाला’ समूह जॉइन किया है।
समाचार4मीडिया की ओर से देवेंद्र शर्मा को उनके नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
राजीव दुबे, जो देश के प्रमुख कंज्युमर गुड्स, हेल्थ व पर्सनल केयर ब्रैंड्स में से एक 'डाबर' में कई भूमिकाएं निभा रहे हैं। आज उनका जन्मदिन है
राजीव दुबे, जो देश के प्रमुख कंज्युमर गुड्स, हेल्थ व पर्सनल केयर ब्रैंड्स में से एक 'डाबर' में कई भूमिकाएं निभा रहे हैं। इनमें वाइस प्रेजिडेंट, मीडिया हेड और ब्रैंड एक्टिवेशन हेड के रूप में दुबे ने FMCG दिग्गज के लिए मीडिया रणनीति बनाने और ब्रैंड की प्रतिष्ठा बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाlते रहे हैं। आज राजीव दुबे का जन्मदिन है और इस मौके पर 'समाचार4मीडिया' डाबर के इस शीर्ष एग्जिक्यूटिव की प्रोफेशनल जर्नी पर एक नजर डालते हैं।
अपने वर्तमान पद पर दुबे विभिन्न प्लेटफॉर्म्स और चैनल्स जैसे टीवी, डिजिटल, प्रिंट, रेडियो, आउटडोर, कंज्यूमर और ट्रेड एक्टिवेशन के माध्यम से मीडिया खर्च का प्रबंधन करते हैं। वह कंपनी के विभिन्न ब्रैंड्स के लिए बेहतर ROI (रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट) और वृद्धि प्रदान करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
पिछले तीन दशकों से अधिक समय से, डाबर ने राजीव दुबे को विभिन्न भूमिकाओं के माध्यम से अपनी विशेषज्ञता और कौशल को निखारने का अवसर दिया है।
हाल ही में उन्हें डाबर इंडिया में वाइस प्रेजिडेंट के रूप में एक विस्तारित भूमिका सौंपी गई, जहां अब वह ब्रैंड एक्टिवेशन और अनुभवात्मक मार्केटिंग इनीशिएटिव्स का नेतृत्व कर रहे हैं।
राजीव दुबे ने 1994 में डाबर में मीडिया मैनेजर के तौर पर अपनी यात्रा शुरू की थी। उन्होंने डाबर की इन-हाउस एजेंसी 'एडबर' (Adbur) की स्थापना में मदद की और ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन, जी, स्टार नेटवर्क और टाइम्स ऑफ इंडिया जैसे प्रमुख मीडिया ग्रुप्स के साथ सीधे संपर्क में रहे।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1992 में 'लोकमत' में ऐड सेल्स एग्जिक्यूटिव के रूप में की, जहां उन्होंने एक साल तक काम किया।
इसके बाद वह जी टेलीफिल्म्स में शामिल हुए, जहां उन्होंने कोलकाता रीजन में ऐड सेल्स का मैनेजमेंट लगभग एक साल तक किया।
राजीव दुबे को नई विचारधारा विकसित करने के लिए 'यूरिका अवॉर्ड' और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 'एम्प्लॉयी ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।
काम के बाहर, दुबे साइक्लिंग, मैराथन दौड़ने और सीढ़ियां चढ़ने का आनंद लेते हैं। वह फिटनेस के प्रति काफी उत्साही हैं।
‘बीबीसी स्टूडियोज’ के जनरल मैनेजर (India Productions) समीर गोगटे के इस्तीफे के बाद मैनेजमेंट ने अंतरिम तौर पर नई व्यवस्था की है।
‘बीबीसी स्टूडियोज’ के जनरल मैनेजर (India Productions) समीर गोगटे के इस्तीफे के बाद मैनेजमेंट ने अंतरिम तौर पर नई व्यवस्था की है।
हमारी सहयोगी वेबसाइट ‘एक्सचेंज4मीडिया’ (e4m) के विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संगठन ने भारत और दक्षिण एशिया में बिजनेस और लीगल अफेयर्स की प्रमुख दीपा नायर और फाइनेंस विभाग के प्रमुख सचिन महाजन को अस्थायी रूप से भारत में प्रोडक्शन टीम का नेतृत्व करने का जिम्मा सौंपा है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि गोगटे की जगह कौन और कब लेगा।
कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, चैनल्स और स्ट्रीमिंग तथा कंटेंट सेल्स बिजनेस के प्रमुख स्टैनली फर्नांडीस अपनी भूमिका में बने रहेंगे और बीबीसी स्टूडियोज इंडिया के साथ-साथ दक्षिण एशिया क्षेत्र में भी अपने कार्यों को जारी रखेंगे। बता दें कि इससे पहले ‘एक्सचेंज4मीडिया’ ने खबर दी थी कि समीर गोगटे ने अपना इस्तीफा दे दिया है।
‘सोनी’ से पहले राजारमन डिज्नी स्टार में हेड (ऑफिस ऑफ कंट्री मैनेजर, इंडिया) के पद पर कार्यरत थे। जियोसिनेमा और डिज्नी स्टार के विलय के बाद उन्होंने वहां से अपनी पारी को विराम दे दिया था।
‘सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया’ (SPNI) ने राजारमन एस को अपना नया कंटेंट स्ट्रैटेजी हेड नियुक्त किया है। राजारमन एस ने अपनी एक लिंक्डइन पोस्ट में यह जानकारी खुद शेयर की है। अपनी नई भूमिका में राजारमन कंटेंट स्ट्रैटेजी पर फोकस करेंगे, इनोवेटिव प्रोग्रामिंग को बढ़ावा देंगे और विभिन्न प्लेटफार्म्स पर नेटवर्क के पोर्टफोलियो को मजबूत करेंगे।
‘सोनी’ से पहले राजारमन डिज्नी स्टार में हेड (ऑफिस ऑफ कंट्री मैनेजर, इंडिया) के पद पर कार्यरत थे। जियोसिनेमा और डिज्नी स्टार के विलय के बाद उन्होंने वहां से अपनी पारी को विराम दे दिया था।
डिज्नी स्टार से पहले राजारमन ‘वायकॉम18 मीडिया’ में एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट और बिजनेस हेड (कलर्स तमिल) के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
राजारमन इससे पहले एशियानेट, एशियानेट स्टार कम्युनिकेशंस, हैथवे केबल एंड डाटाकॉम, विजय टेलीविजन, स्टार नेटवर्क (साउथ) और एनडीटीवी इमेजिन जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम कर चुके हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत जनवरी 2001 में विजय टेलीविजन (अब स्टार विजय) में सीनियर मैनेजर (फाइनेंस) के रूप में की थी।
वरिष्ठ पत्रकार श्रुतिजीत के.के. का आज जन्मदिन है। उनका जन्म 7 जनवरी 1984 को हुआ। वर्तमान में 'दि इकोनॉमिक टाइम्स' के कार्यकारी संपादक हैं
वरिष्ठ पत्रकार श्रुतिजीत के.के. का आज जन्मदिन है। उनका जन्म 7 जनवरी 1984 को हुआ। वर्तमान में 'दि इकोनॉमिक टाइम्स' के कार्यकारी संपादक हैं और भारतीय पत्रकारिता के क्षेत्र में एक मजबूत लीडर माने जाते हैं। आज हम केवल उनके जन्मदिन का ही नहीं, बल्कि उनके उस करियर का भी जश्न मना रहे हैं जो महत्वाकांक्षा, नवाचार और पत्रकारिता की निष्पक्षता के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता से परिपूर्ण है।
श्रुतिजीत की सफलता की कहानी असाधारण है। 39 वर्ष की उम्र में, वह 'दि इकोनॉमिक टाइम्स' के इतिहास में सबसे कम उम्र के कार्यकारी संपादकों में से एक बने। हालांकि, उनका पत्रकारिता का सफर इस मील के पत्थर से पहले ही शुरू हो गया था। उन्होंने देश की कुछ प्रतिष्ठित प्रकाशनों जैसे 'डीएनए', 'कंटेंटसूत्र', 'मिंट' और 'ईटी' में काम किया।
'हफपोस्ट इंडिया' (HuffPost India) में संपादक के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान,श्रुतिजीत ने डिजिटल पत्रकारिता की चुनौतियों को स्वीकार किया और तकनीकी समझ रखने वाले दर्शकों के लिए कंटेंट रणनीतियों को फिर से परिभाषित किया।
2023 में, श्रुतिजीत ने 'दि इकोनॉमिक टाइम्स' की जिम्मेदारी संभाली और भारत के सबसे बड़े बिजनेस डेली को एक नई दृष्टि दी। उनके नेतृत्व में, इस प्रकाशन ने मीडिया की बदलती दुनिया को बड़े ही सटीक तरीके से संभाला, डिजिटल परिवर्तन को अपनाया और अपने प्रभावी बिजनेस रिपोर्टिंग के सार को बनाए रखा।
श्रुतिजीत की पाठकों के विविध समूहों से जुड़ने की क्षमता ने 'दि इकोनॉमिक टाइम्स' को नया रूप दिया। उन्होंने जटिल वित्तीय खबरों को ऐसे ढंग से प्रस्तुत किया जो अनुभवी निवेशकों के साथ-साथ युवा पेशेवरों के लिए भी समझने योग्य बन सकें।
संपादकीय कुशलता के अलावा, श्रुतिजीत महत्वाकांक्षी पत्रकारों के लिए एक प्रेरणा और मार्गदर्शक हैं। उनकी सहयोगात्मक कार्यशैली ने रचनात्मकता, समावेशिता और उत्कृष्टता की संस्कृति को बढ़ावा दिया है, जिससे नई पीढ़ी के कहानीकार प्रेरित हुए हैं।
श्रुतिजीत के.के. के जन्मदिन पर, उनकी यात्रा पत्रकारिता के बदलते स्वरूप और स्टोरी कहने के महत्व का प्रमाण है। पहले ही कई उपलब्धियां हासिल करने के साथ और भविष्य की नई संभावनाओं के साथ, उनकी विरासत नवाचार, दृढ़ता और प्रभाव का प्रतीक बनी हुई है।
इस लीग में प्रसिद्ध अभिनेता, उद्यमी और खेल प्रेमी अभिषेक बच्चन ने को-ऑनर (Co-Owner) के रूप में निवेश किया है।
यूरोपियन टी20 प्रीमियर लीग (ETPL), जो एक निजी स्वामित्व वाली फ्रेंचाइज टूर्नामेंट है, ने तीन सदस्य क्रिकेट देशों – आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स के साथ साझेदारी में एक महत्वपूर्ण प्रगति की है। दरअसल, इस लीग में प्रसिद्ध अभिनेता, उद्यमी और खेल प्रेमी अभिषेक बच्चन ने को-ऑनर (Co-Owner) के रूप में निवेश किया है।
ETPL, जिसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा स्वीकृत किया गया है, 15 जुलाई से 3 अगस्त 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। इस टूर्नामेंट में तीनों देशों के बेहतरीन खिलाड़ी विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे। अभिषेक बच्चन की भागीदारी ने इस लीग की वैश्विक अपील और प्रतिष्ठा को और बढ़ा दिया है।
लीग के विकास की अगुवाई एक अंतरिम कार्यकारी समूह द्वारा की जा रही है, जिसमें भाग लेने वाले क्रिकेट बोर्ड्स के प्रतिनिधि और रणनीतिक साझेदार रूल्स स्पोर्ट टेक शामिल हैं। यह समूह लीग के प्रबंधन और एक समर्पित प्रशासनिक इकाई स्थापित करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेने का काम कर रहा है।
अभिषेक बच्चन ने यूरोपियन टी20 प्रीमियर लीग में अपने निवेश पर कहा, "क्रिकेट केवल एक खेल नहीं है, यह सीमाओं को पार करने वाला एकजुट करने वाला माध्यम है। ETPL क्रिकेट की वैश्विक अपील को दिखाने के लिए एक आदर्श मंच है। 2028 के ओलंपिक्स में क्रिकेट के शामिल होने के साथ, इसकी लोकप्रियता और बढ़ेगी। आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स के क्रिकेट बोर्ड्स के साथ इस अनूठे सहयोग का हिस्सा बनकर मैं विनम्र और उत्साहित महसूस कर रहा हूं।"
उन्होंने आगे कहा, "ICC और तीनों बोर्ड्स की कड़ी मेहनत को धन्यवाद देता हूं। मैं वॉरेन, सौरव, प्रियंका, धीरज, एंड्रयू और उन सभी को बधाई देता हूं जिन्होंने इस सपने को साकार करने के लिए पिछले साल से कड़ी मेहनत की है। हमारा लक्ष्य ETPL को एक बड़ी सफलता बनाना है और यूरोप में क्रिकेट को लाखों लोगों के करीब लाना है। यह सिर्फ शुरुआत है।"
क्रिकेट आयरलैंड के सीईओ और ETPL के सीईओ वॉरेन ड्यूट्रोम (Warren Deutrom) ने अभिषेक बच्चन की भागीदारी का स्वागत करते हुए कहा, "हम अभिषेक बच्चन को ETPL के को-ऑनर के रूप में पाकर बहुत खुश हैं। उनकी खेलों के प्रति गहरी रुचि और उद्यमशीलता का कौशल यूरोपीय क्रिकेट को ऊंचाई तक ले जाने के हमारे दृष्टिकोण को मजबूत करेगा। ICC के समर्थन और अभिषेक की प्रतिबद्धता के साथ, हम एक ऐसा क्रिकेट अनुभव प्रदान करने की उम्मीद करते हैं जो खेल को ऊंचा उठाए, युवा प्रतिभाओं को प्रेरित करे और यूरोपीय क्रिकेट को वैश्विक मंच पर ले जाए।"
ETPL के डायरेक्टर सौरव बनर्जी ने इस क्षेत्र की संभावनाओं को रेखांकित करते हुए कहा, "क्रिकेट, जो दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला खेल है, यूरोप में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इस क्षेत्र के 108 ICC सदस्यों में से 34 यहीं से हैं। हमारा उद्देश्य है कि क्रिकेट यहां एक प्रमुख खेल बने और ऐसा विरासत तैयार करें जिस पर खिलाड़ी, प्रशंसक और साझेदार गर्व कर सकें। यह क्रिकेट आयरलैंड के समर्थन के बिना संभव नहीं था, जिन्होंने पिछले साल से हमें इसमें मदद की है।"
ETPL की डायरेक्टर प्रियंका कौल ने कहा, "टूर्नामेंट छह टीमों – डबलिन, बेलफास्ट, एम्सटर्डम, रॉटरडैम, एडिनबर्ग और ग्लासगो – के साथ शुरू होगा। प्रमुख मीडिया साझेदार इसके व्यापक कवरेज को सुनिश्चित करेंगे, जिससे यह यूरोप, भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे प्रमुख बाजारों में पहुंचेगा। अभिषेक का खेलों के प्रति जुनून और इस पहल में उनकी रुचि बेहद मूल्यवान रही है। हम इस रोमांचक यात्रा पर उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं।"
रवि राजन ग्रुप के फाउंडर एस. रवि और उनके सहयोगी अभिषेक रवि ने लीग की वित्तीय पारदर्शिता पर जोर देते हुए कहा, "ETPL की नींव पारदर्शिता और सतर्कता पर आधारित है। मजबूत वित्तीय निगरानी के साथ, हम सभी हितधारकों के लिए एक भरोसेमंद और स्थायी मंच बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"