महाकुंभ में टीवी चैनल वायरल वीडियो की दौड़ में भाग रहे: ऋचा अनिरुद्ध

दुखद है कि इतने बड़े कुंभ में मीडिया का सारा ध्यान एक आईआईटी बाबा और एक इंफ्लूएंसर साध्वी पर आकर रुक गया है। क्या महाकुंभ में कुछ और नहीं है?

Last Modified:
Monday, 20 January, 2025
Chandrayaan


प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। 44 दिनों तक चलने वाले इस महाकुंभ में लगभग 40 करोड़ लोगों के आने का अनुमान है। इस बीच सोशल मीडिया पर महाकुंभ में आये कुछ लोगों के वीडियो बड़े वायरल हो रहे हैं।

आईआईटी बाबा के नाम से जाने जा रहे अभय सिंह और हर्षा रिछारिया महाकुंभ में खूब वायरल हो रहे हैं। इस बीच वरिष्ठ पत्रकार ऋचा अनिरुद्ध ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि क्या महाकुंभ सिर्फ वायरल वीडियो की खोज के पीछे ही सिमट कर रह जायेगा?

उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, दुखद है कि इतने बड़े कुंभ में मीडिया का सारा ध्यान एक आईआईटी बाबा और एक इंफ्लूएंसर साध्वी पर आकर रुक गया है। क्या महाकुंभ में कुछ और नहीं है? टीवी चैनल भी बस वायरल वीडियो की दौड़ में भाग रहे हैं। यही चैनल पहले टीआरपी की दौड़ में भाग रहे थे। दुखद है।

आपको बता दें, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ‘खूबसूरत साध्वी’ हर्षा रिछारिया खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। सोशल मीडिया पर हर्षा को महाकुंभ की ‘सबसे खूबसूरत साध्वी’ भी कहा जा रहा है।

TAGS Mahakumbh
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए