इस साल भारतीय न्यूज चैनल्स की दिशा व दशा तय करेंगे ये दमदार CEO Deep Singh

चाहे पारंपरिक मीडिया संस्थानों को नई ऊर्जा देना हो या आधुनिक कंटेंट रणनीतियों को अपनाना, इन CEOs का नेतृत्व तेजी से बदलते भारतीय मीडिया परिदृश्य में नए मानदंड स्थापित कर रहा है।

Last Modified:
Monday, 13 January, 2025
test


2025 में भारतीय मीडिया एक महत्वपूर्ण दौर में प्रवेश कर रहा है, जहां दूरदर्शी CEOs न्यूज ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री को बदलने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। ये लीडर्स देश के सबसे प्रभावशाली नेटवर्क्स को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए बेहतरीन इनोवेशन, साहसिक डिजिटल इनिशिएटिव्स और नए पत्रकारिता मानकों के साथ काम कर रहे हैं। चाहे पारंपरिक मीडिया संस्थानों को नई ऊर्जा देना हो या आधुनिक कंटेंट रणनीतियों को अपनाना, इन CEOs का नेतृत्व तेजी से बदलते भारतीय मीडिया परिदृश्य में नए मानदंड स्थापित कर रहा है।

आइए, इनमें से कुछ प्रमुख नामों पर नजर डालते हैं:

सुमंता दत्ता, CEO, ABP नेटवर्क

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'जागरण न्यू मीडिया' में नौकरी का मौका, इन पदों पर है वैकेंसी

नई नौकरी की तलाश में जुटे पत्रकारों के लिए जागरण समूह की डिजिटल कंपनी 'जागरण न्यू मीडिया' (Jagran New Media) की अंग्रेजी टीम में काम करने का अच्छा मौका है।

Last Modified:
Thursday, 09 January, 2025
JNM JOB

नई नौकरी की तलाश में जुटे पत्रकारों के लिए जागरण समूह की डिजिटल कंपनी 'जागरण न्यू मीडिया' (Jagran New Media) की अंग्रेजी टीम में काम करने का अच्छा मौका है।

दरअसल, यहां सीनियर सब एडिटर (अंग्रेजी न्यूज) और टेक व ऑटो बीट पर सब एडिटर की जरूरत है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए संस्थान की ओर से योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं। ये नियुक्तियां नोएडा के लिए होनी हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, इन पदों पर काम करने के इच्छुक आवेदकों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही संबंधित बीट पर काम करने का कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए।

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अपना अपडेटेड रिज्युमे namra.fatima@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं। जिस पद/बीट के लिए अप्लाई कर रहे हैं, ईमेल की सब्जेक्ट लाइन में उसका नाम अवश्य लिखें। इस बारे में सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

प्रसार भारती ने हिंदी न्यूज एडिटर के साथ इन भाषाओं में न्यूज रीडर के लिए मांगे आवेदन

यह नियुक्तियां प्रसार भारती के समाचार सेवा प्रभाग के तहत की जाएंगी

Last Modified:
Wednesday, 08 January, 2025
PrasarBharati454

प्रसार भारती ने आकाशवाणी के देहरादून केंद्र में गढ़वाल और कुमाऊंनी समाचार वाचक/अनुवादक एवं हिंदी समाचार संपादक के संविदा आधारित पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया है। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। यह नियुक्तियां प्रसार भारती के समाचार सेवा प्रभाग के तहत की जाएंगी।

रिक्त पद और योग्यता:

गढ़वाली समाचार वाचक/अनुवादक (गढ़वाली न्यूज रीडर/ ट्रांसलेटर) -

शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक।

अनुभव: रेडियो/टीवी पर समाचार वाचन/अनुवाद में अनुभव।

अन्य योग्यताएं: संबंधित भाषा में प्रवीणता और हिंदी व अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान।

आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग के लिए ₹300 और आरक्षित वर्ग के लिए ₹225।

आयु सीमा: 10 जनवरी 2023 को 21 से 50 वर्ष।

कुमाऊंनी समाचार वाचक/अनुवादक (कुमाऊंनी न्यूज रीडर/ ट्रांसलेटर) -

शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक।

अनुभव: रेडियो/टीवी पर समाचार वाचन/अनुवाद में अनुभव।

अन्य योग्यताएं: संबंधित भाषा में प्रवीणता और हिंदी व अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान।

आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग के लिए ₹300 और आरक्षित वर्ग के लिए ₹225।

आयु सीमा: 10 जनवरी 2023 को 21 से 50 वर्ष।

हिंदी समाचार संपादक/रिपोर्टर (हिंदी न्यूज एडिटर/ रिपोर्टर) -

शैक्षिक योग्यता: पत्रकारिता/मीडिया में स्नातक और डिजिटल मीडिया/समाचार संपादन का अनुभव।

अनुभव: कम से कम 5 वर्षों का।

अन्य योग्यताएं: हिंदी में दक्षता।

आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग के लिए ₹300 और आरक्षित वर्ग के लिए ₹225।

आयु सीमा: 20 जनवरी 2025 को 21 से 50 वर्ष।

महत्वपूर्ण निर्देश:

- आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2025 है।

- उम्मीदवार देहरादून नगर निगम क्षेत्र का निवासी होना चाहिए।

- प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा।

- आवेदन शुल्क डीडीओ, आकाशवाणी, देहरादून के खाते में जमा किया जाना चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया:

आवेदन डाक के माध्यम से कंसल्टेंट, आकाशवाणी, निकट रिस्पना पुल, हरिद्वार बाईपास रोड, देहरादून-248001 पर भेजा जाना है।

आवेदन प्रक्रिया और अन्य शर्तों के लिए विस्तृत जानकारी प्रसार भारती की आधिकारिक वेबसाइट (https://prasarbharati.gov.in/pbvacancies/) पर उपलब्ध है।

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘IANS’ में न्यूज प्रड्यूसर समेत कई पदों पर वैकेंसी, यहां देखें विज्ञापन

न्यूज एजेंसी 'आईएएनएस' (IANS) ने अपने यहां विभिन्न विभागों में तमाम पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इन पदों पर नियुक्ति के लिए एजेंसी की ओर से योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

Last Modified:
Tuesday, 07 January, 2025
IANS

जानी-मानी न्यूज एजेंसी 'आईएएनएस' (IANS) ने अपने यहां विभिन्न विभागों में तमाम पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इन पदों पर नियुक्ति के लिए एजेंसी की ओर से योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

सोशल मीडिया पर जारी विज्ञापन के अनुसार, यहां न्यूज प्रड्यूसर (मल्टीमीडिया प्रड्यूसर) के पद पर वैकेंसी है। इस पद पर नियुक्ति के इच्छुक आवेदकों के पास न्यूज अथवा मल्टीमीडिया प्रॉडक्शन में दो साल से ज्यादा का अनुभव होना चाहिए। हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। मल्टीमीडिया टूल्स और न्यूज प्रॉडक्शन प्रक्रिया के बारे में अच्छी समझ होनी चाहिए। स्टोरीटैलिंग और एडिटोरियल पक्ष मजबूत होना चाहिए। न्यूज ब्रॉडकास्टिंग सॉफ्टवेयर  और वीडियो एडिटिंग टूल्स की जानकारी हो तो बहुत ही अच्छी बात है।

इसके अलावा यहां, वीडियो एडिटर के पद पर वैकेंसी है। इस पद पर नियुक्ति के इच्छुक आवेदकों के पास वीडियो एडिटिंग का कम से कम तीन से पांच साल का अनुभव होना चाहिए। एडोब प्रीमियर प्रो पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। एडोब फोटोशॉप की जानकारी होनी चाहिए। टीम के साथ मिलकर काम करना आना चाहिए और कम्युनिकेशंस स्किल्स अच्छी होनी चाहिए।

इसके साथ ही, यहां पर फोटो कैप्शन राइटर के पद पर भी वैंकेसी है। इस पद पर नियुक्ति के इच्छुक आवेदकों के पास एक से दो साल का अनुभव होना चाहिए। ऐसे फ्रेशर्स भी इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जिन्हें न्यूज की अच्छी समझ है और उनका लेखन अच्छा है।

ये सभी नियुक्तियां नोएडा के लिए होनी हैं। इन पद पर नियुक्ति के इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे careers@ians.in पर भेज सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी आप नीचे दिए गए विज्ञापनों से ले सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘अमर उजाला’ की डिजिटल टीम में नौकरी का मौका, जल्द करें अप्लाई

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, चुने गए आवेदकों को विभिन्न कंटेंट प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका मिलेगा।

Last Modified:
Tuesday, 07 January, 2025
Amar Ujala Vacancy

‘अमर उजाला’ की डिजिटल टीम (अमर उजाला वेब सर्विसेज) को नोएडा स्थित कार्यालय के लिए जूनियर और मिड लेवल पर हिंदी कंटेंट राइटर्स की जरूरत है। इसके लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, चुने गए आवेदकों को विभिन्न कंटेंट प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका मिलेगा।

इन पदों पर नियुक्ति के इच्छुक आवेदक निर्धारित फॉर्मेट में अपना अपडेटेड रिज्यूमे hiring@auw.co.in पर भेज सकते हैं।

इस बारे में ज्यादा जानकारी नीचे दिए गए विज्ञापन से ले सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

iNext में नौकरी का सुनहरा मौका, मीडिया सेल्स एग्जिक्यूटिव्स के लिए भर्ती

देश के प्रतिष्ठित मीडिया समूह iNext ने मीडिया सेल्स में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए शानदार अवसर पेश किया है।

Last Modified:
Tuesday, 31 December, 2024
Inext87541

देश के प्रतिष्ठित मीडिया समूह iNext ने मीडिया सेल्स में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए शानदार अवसर पेश किया है। कंपनी ने मीडिया सेल्स एग्जीक्यूटिव्स के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह मौका उन लोगों के लिए है, जो मीडिया और विज्ञापन के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने और एक मजबूत करियर बनाने के इच्छुक हैं।

पद का विवरण:

मीडिया सेल्स एग्जिक्यूटिव के रूप में चयनित उम्मीदवारों को ग्राहकों के लिए विशेष मीडिया समाधान तैयार करने का मौका मिलेगा। साथ ही, उन्हें विभिन्न ब्रैंड्स और एजेंसियों के साथ मजबूत रिश्ते बनाने और उनके साथ कार्य करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। इस भूमिका में डिजिटल, प्रिंट और इवेंट प्लेटफॉर्म्स पर प्रभावी अभियानों की योजना बनाने के लिए रचनात्मक विचारों के साथ सहयोग करना शामिल है।

पात्रता और कौशल:

इस पद के लिए 2 से 4 साल का अनुभव आवश्यक है। इच्छुक उम्मीदवारों के पास क्लाइंट रिलेशन्स, विज्ञापन ट्रेंड्स, मीडिया सेल्स, सेल्स और मार्केटिंग जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता होनी चाहिए।

स्थान और कार्यक्षेत्र:

इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को देहरादून, लखनऊ, प्रयागराज और वाराणसी में कार्य करने का अवसर मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन:

जो उम्मीदवार इस अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं, वे अपना अपडेटेड रिज्यूमे parul.bhatia@inext.co.in पर भेज सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

प्रसार भारती ने 'DD न्यूज' व 'DD इंडिया' के लिए निकाली इस पद पर वैकेंसी

यह अवसर उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा है, जो मीडिया और प्रोडक्शन क्षेत्र में अपने अनुभव का उपयोग करके देश की प्रतिष्ठित प्रसार संस्था का हिस्सा बनना चाहते हैं।

Last Modified:
Monday, 30 December, 2024
PrasarBharati454

प्रसार भारती ने 'डीडी न्यूज' और 'डीडी इंडिया' के लिए कैमरा असिस्टेंट पद पर अनुबंध आधारित नियुक्ति हेतु आवेदन मांगे हैं। यह भर्ती नई दिल्ली स्थित दूरदर्शन भवन में एक वर्ष के पूर्णकालिक अनुबंध पर की जाएगी।

पद का विवरण

पद का नाम: कैमरा असिस्टेंट

पदों की संख्या: 14 (संभावित)

कार्यस्थल: दूरदर्शन भवन, डीडी न्यूज और डीडी इंडिया, नई दिल्ली

अवधि: एक वर्ष (आवश्यकता और प्रदर्शन के आधार पर बढ़ाई जा सकती है)

आयु सीमा: अधिसूचना जारी होने की तिथि पर अधिकतम 40 वर्ष

वेतन: ₹35,000 प्रति माह (समेकित)

योग्यता और अनुभव

शैक्षिक योग्यता:

मान्यता प्राप्त स्कूल/संस्थान से 10+2 उत्तीर्ण।

अनुभव:

संबंधित क्षेत्र में कम से कम 5 वर्ष का कार्य अनुभव।

विशेष रूप से जिमी जिब (Jimmy Jib) का संचालन और प्रोडक्शन हाउस के अन्य प्रासंगिक कार्यों का अनुभव।

वांछनीय योग्यता:

कैमरा असिस्टेंट के रूप में अतिरिक्त प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन।

कर्तव्य और जिम्मेदारियां

जिमी जिब (Jimmy Jib) का संचालन और फ्लोर असिस्टेंट के रूप में कार्य करना।

अधिकारियों द्वारा सौंपे गए अन्य कार्यों को निष्पादित करना।

नियुक्ति की शर्तें

- यह सेवा पूरी तरह से अनुबंध आधारित होगी। इसे नियमित नियुक्ति में परिवर्तित नहीं किया जाएगा।

- अनुबंध अवधि के दौरान किसी अन्य कार्य में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी।

- अनुबंध को दोनों पक्षों द्वारा एक महीने के नोटिस पर समाप्त किया जा सकता है।

- पेंशन संबंधी कोई लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा।

- पदों की संख्या प्रसार भारती के विवेक के अनुसार घटाई या बढ़ाई जा सकती है।

- चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा या साक्षात्कार शामिल होगा। इसमें कोई टीए/डीए प्रदान नहीं किया जाएगा।

- आयु, अनुभव और शिक्षा की गणना अधिसूचना की तिथि तक की जाएगी।

- केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ईमेल द्वारा संपर्क किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार प्रसार भारती की आधिकारिक वेबसाइट (https://applications.prasarbharati.org) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि अधिसूचना जारी होने की तारीख (18/12/2024) से 15 दिनों के भीतर है।

यदि आवेदन प्रक्रिया के दौरान किसी भी समस्या का सामना करना पड़े, तो उम्मीदवार hrcell413@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

यह अवसर उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा है, जो मीडिया और प्रोडक्शन क्षेत्र में अपने अनुभव का उपयोग करके देश की प्रतिष्ठित प्रसार संस्था का हिस्सा बनना चाहते हैं। योग्य उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें।

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
https://prasarbharati.gov.in/wp-content/uploads/2024/12/NIA-Camera-Assistant.pdf

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘News 24’ की डिजिटल टीम को चाहिए वीडियो एडिटर, जल्द करें अप्लाई

‘बीएजी नेटवर्क’ (BAG Network) के हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज24’ (News24) को अपनी डिजिटल टीम के लिए वीडियो एडिटर की जरूरत है।

Last Modified:
Saturday, 28 December, 2024
News24

‘बीएजी नेटवर्क’ (BAG Network) के हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज24’ (News24) को अपनी डिजिटल टीम के लिए वीडियो एडिटर की जरूरत है।

संस्थान की ओर से इस पद पर नियुक्ति के लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।

इस बारे में सोशल मीडिया पर शेयर जानकारी के अनुसार, इस पद पर नियुक्ति के इच्छुक आवेदकों को FCP 10 की जानकारी होनी चाहिए। इसके साथ ही एक से तीन साल का अनुभव होना चाहिए।

इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे rimjhim.jethani@bagnetwork.in पर भेज सकते हैं। इस बारे में सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'द लल्लनटॉप' में विभिन्न पदों पर भर्ती, जानिए कैसे बन सकते हैं टीम का हिस्सा!

देश की चर्चित डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म 'द लल्लनटॉप' में शामिल होने का सुनहरा मौका है।

Last Modified:
Thursday, 26 December, 2024
The Lallantop Job

देश की चर्चित डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म 'द लल्लनटॉप' में शामिल होने का सुनहरा मौका है। यदि आप मीडिया के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए तैयार हैं, तो 'द लल्लनटॉप' ने कई पदों पर आवेदन मांगे हैं।

खाली पदों का विवरण:

एंकर (Vacancy 1)-

अनुभव- 6-8 साल

ज़रूरी योग्यता-

खबरों और अखबारों में गहरी रुचि हो।

राजनीति, अंतरराष्ट्रीय मुद्दों और अर्थव्यवस्था जैसे विषयों पर सहजता से बात करने का हुनर हो।

सरल और प्रभावी स्क्रिप्ट लिखने की क्षमता।

अलग-अलग फील्ड के विशेषज्ञों का इंटरव्यू लेने का अनुभव।

लीड, एक्सप्लेनर डेस्क (Vacancy 2)

अनुभव- 5-6 साल

जरूरी योग्यता:

स्टोरी टेलिंग में माहिर हों और शब्दों से जादू पैदा कर सकें।

जटिल विषयों को सरलता से समझाने का हुनर।

रिसर्च करने में रुचि और जिज्ञासा को गहराई देने की क्षमता।

स्क्रिप्ट राइटर, वीडियो डेस्क (Vacancy 3)

अनुभव- 5-6 साल

जरूरी योग्यता:

डेली और वीकली शो की स्क्रिप्ट लिखने और एडिट करने का अनुभव।

कॉपी एडिटिंग का ज्ञान।

राजनीति, अंतरराष्ट्रीय अफेयर्स और अर्थव्यवस्था में रुचि।

खेल पत्रकार (4 पद)

अनुभव- 5-7 साल

जरूरी योग्यता:

खेल पत्रकारिता में अनुभव।

खेल से जुड़े मुद्दों को गहराई से समझने और लिखने का हुनर।

लाइव रिपोर्टिंग का अनुभव और डिजिटल प्लेटफॉर्म की समझ।

आवेदन कैसे करें?

अपना CV और 2 वर्क सैंपल ईमेल करें: jobs@lallantop.com

ईमेल की सब्जेक्ट लाइन में संबंधित पद का Vacancy नंबर लिखना अनिवार्य है।

यह आपके करियर को नई ऊंचाईयों तक ले जाने का मौका हो सकता है। जल्द आवेदन करें और इस क्रिएटिव टीम का हिस्सा बनें! 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'न्यूज24' को डिजिटल के लिए चाहिए स्पोर्ट्स एंकर

'न्यूज24' को डिजिटल के लिए स्पोर्ट्स एंकर की तलाश है

Last Modified:
Tuesday, 24 December, 2024
JOB

'न्यूज24' को डिजिटल के लिए स्पोर्ट्स एंकर की तलाश है। लिहाजा, इस पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही हैं।

उम्मीदवारों से क्रिकेट के प्रति गहरी समझ और 3 से 5 साल का अनुभव मांगा गया है।

यह पद नोएडा के फिल्म सिटी स्थित कार्यालय के लिए होगा। इच्छुक उम्मीदवार अपने रिज्यूमे manak.gupta@bagconvergence.in पर भेज सकते हैं।

'न्यूज24' स्पोर्ट्स का यह कदम डिजिटल प्लेटफॉर्म पर खेल पत्रकारिता को और मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम प्रयास माना जा रहा है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘दैनिक भास्कर’ डिजिटल की टीम में नौकरी का मौका, इन पदों पर है वैकेंसी

दैनिक भास्कर’ समूह की डिजिटल डिवीजन ‘डीबी डिजिटल’ (DB Digital) पत्रकारों को अपने यहां नौकरी का मौका दे रही है। सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, ये नियुक्तियां अहमदाबाद के लिए होनी हैं।

Last Modified:
Saturday, 21 December, 2024
DB Digital

दैनिक भास्कर’ समूह की डिजिटल डिवीजन ‘डीबी डिजिटल’ (DB Digital) पत्रकारों को अपने यहां नौकरी का मौका दे रही है। दरअसल, इस समूह के गुजराती न्यूज पोर्टल ‘दिव्य भास्कर’ में स्टेट रिपोर्टर, स्टेट डेस्क और सिटी रिपोर्टर के पदों पर वैकेंसी है। इसके लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, ये नियुक्तियां अहमदाबाद के लिए होनी हैं। इन पदों पर काम करने के इच्छुक आवेदकों के पास पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का तीन साल से ज्यादा का अनुभव होना चाहिए। जर्नलिज्म/मास कम्युनिकेशन अथवा संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएट होना चाहिए। खबरों की समझ होनी चाहिए। इसके साथ ही गुजराती भाषा लिखने और बोलने में पारंगत होना चाहिए।

इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे work@dbdigital.in पर शेयर कर सकते हैं। इस बारे में सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए